सालों बाद पत्नी संग दिखे सनी, बेटे की शादी में साथ दिखा देओल खानदान 

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की पत्नी पूजा हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रही हैं. कई बार ये सवाल उठा कि दोनों के रिश्ते में दरार है. 

पत्नी संग दिखे सनी देओल

लेकिन सनी देओल के बेटे करण की शादी में देओल खानदान एक साथ दिखा. सनी पत्नी के साथ वेड‍िंग एलबम में दिखे.

शादी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं. जिसमें पूजा की खूबसूरती साफ दिख रही है. वो किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं हैं. 

सनी और पूजा की तस्वीरें फैंस के बीच छाई हैं. दोनों ने बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया.

शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हैं. वेड‍िंग में सलमान खान और रणवीर सिंह लाइमलाइट में रहे.

इस वेड‍िंग एलबम में धर्मेंद्र भी पत्नी संग द‍िखे, ये मोमेंट फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.   

करण देओल की शादी में जिस मेहमान की कमी दिखी वो हैं हेमा मालिनी. उन्होंने देओल परिवार के इस जश्न से दूरी बनाए रखी. 

हेमा की तरह उनकी बेट‍ियां ईशा और आहना भी शादी में शामिल नहीं हुईं. देओल परिवार में दिखी दूरी एक बार फिर साफ नजर आई.