'कौशल परिवार' की बहू नहीं बनेगी करोड़पति एक्ट्रेस, 'सिंगल' है एक्टर, बोला- वो सिर्फ...

10 Aug 2024

Credit: Sunny Kaushal

विक्की कौशल का छोटा भाई सनी कौशल, अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. काफी समय से सनी का नाम एक्ट्रेस शरवरी वाघ संग जुड़ रहा है.

सिंगल हैं सनी कौशल

पर अब सनी ने क्लियर कर दिया है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. दोनों शादी भी नहीं करने वाले हैं. सनी सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश में हैं. 

रिलेशनशिप पर बात करते हुए सनी ने कहा- शरवरी मेरी सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं. हम दोनों डेट नहीं कर रहे हैं. 

"हालांकि, जब हम दोनों एक साथ पार्टीज या फिर लंच-डिनर पर साथ दिखते हैं तो लोगों को लगता है कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं."

ये कहते हुए सनी मुस्कुराने लगते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर अगर एक नजर दौड़ाई जाए तो अक्सर ही शरवरी और सनी एक-दूसरे की फोटोज शेयर करते नजर आते हैं.

जूम के साथ बातचीत में शरवरी ने भी इनकार किया कि वो सनी को डेट नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा था- सनी के साथ मेरा रिश्ता दोस्ती तक ही सीमित है. 

"लोगों को लगता है कि हम डेट कर रहे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं. हमारा रिश्ता, एकदम कॉन्स्टेंट चल रहा है जो कि दोस्ती का है." बता दें कि सनी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज हुई है.