सनी लियोनी ने की दूसरी शादी, 13 साल बाद पति संग दोहराईं कसमें, तीनों बच्चे बने गवाह

4 NOV

Credit: Social Media

सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने 13 साल पहले शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कपल ने शादी के वचनों को फिर दोहराया है.

सनी ने फिर रचाई शादी

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी-डेनियल ने 31 अक्टूबर को मालदीव में फिर से शादी की है. इंटीमेट सेरेमनी में उनके बच्चे भी शामिल हुए.

शादी के 13 साल बाद कपल ने फिर से जन्मों जन्मांतर तक एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं. उन्होंने व्हाइट वेडिंग की.

कपल तीन बच्चों का पेरेंट है. इस खास दिन को उनके बच्चों नोआ, अशर और निशा ने जमकर सेलिब्रेट किया.

पूरी फैमिली व्हाइट आउटफिट में ट्वनिंग करती दिखी. व्हाइट स्टाइलिश गाउन में सनी गॉर्जियस लगीं. निशा ने व्हाइट गाउन, डेनियल और दोनों बेटे व्हाइट शर्ट पैंट में दिखे.

सूत्रों के मुताबिक, कपल शादी के वादों को काफी समय से दोहराना चाहता था. लेकिन वे चाहते थे बच्चे उम्र के उस पड़ाव पर आएं, जब शादी का मतलब समझ पाएं.

कपल ने बच्चों के स्कूल हॉलिडे पर ये इंटीमेट सेरेमनी प्लान की. वे बच्चों को प्यार, फैमिली और एकसाथ होने की वैल्यू सिखाना चाहते थे.

कपल को लगता है जब पहली बार शादी करते हैं तब दो लोग एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन उन्होंने लाइफ के चैलेंज को फेस नहीं किया होता.

 जिंदगी के कई मुश्किल पड़ाव देखने, साथ में खुशियां सेलिब्रेट करने के बाद जब कपल एक दूसरे से वादे करेगा तो उसका असर गहरा पड़ेगा.

फेवरेट फैमिली डेस्टिनेशन होने की वजह से कपल ने मालदीव को चुना. डेनियल ने सनी को नई एंगेजमेंट रिंग के साथ सरप्राइज किया.

वर्कफ्रंट पर सनी बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. वो टीवी रियलिटी शो Splitsvilla को को-होस्ट करती हैं.