'आइटम नंबर नहीं होंगे तो मेरे जैसे आर्टिस्ट का क्या होगा...' सनी लियोनी को क्यों हुई टेंशन?

11 Sep 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने फिल्मों में शायद लंबे रोल उतने नहीं किए हैं, जितने आइटम नंबर किए हैं. अब उन्होंने ऐसे गानों का बचाव किया है. 

आइटम नंबर के बचाव में सनी 

सनी लियोनी का करियर फिल्मों में आइटम नंबर के भरोसे खूब चला है. उन्होंने बेबी डॉल, पिंक लिप्स, लैला और पानी वाला डांस जैसे कई पॉपुलर आइटम नंबर किए हैं.

बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी सनी आइटम नंबर कर चुकी हैं. उनका एक ऐसा गाना तो शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में भी था. 

हालांकि, अक्सर महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने के लिए ऐसे गानों की आलोचना होती है. अब सनी ने इन गानों का बचाव किया है.

सनी ने ऑन मनोरमा से बात करते हुए कहा कि सिर्फ मीडिया ही आइटम नंबर्स को 'ऑब्जेक्टिफिकेशन' कहता है, जबकि फिल्म फैन्स को ये बहुत अट्रेक्ट करते हैं. 

सनी ने कहा, 'हजारों लोग इन गानों के लिए फिल्म देखने आते हैं. ये ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं, एंटरटेनमेंट है. हम ऑडियंस को यही देने तो आए हैं.'

उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट की कि आइटम नंबर्स को 'ऑब्जेक्टिफिकेशन' कहना बंद करके सिनेमा को सपोर्ट करें. वरना उन जैसे आर्टिस्ट्स को काम मिलना बंद हो जाएगा.

'जब आप टिकट खरीदते हैं तो इसी बहुत कीमत होती है. प्लीज हर नई फिल्म को सपोर्ट करें' 

सनी अब जल्द ही तमिल फिल्म 'पेट्टा रैप' में नजर आएंगी. प्रभुदेवा स्टारर इस फिल्म में सनी का स्पेशल अपीयरेंस है.