17 DEC 2024
Credit: Instagram
सनी लियोनी ने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह बिग बॉस 9 से इंडस्ट्री में कदम रखा और कई बॉलीवुड फिल्में की. अब भारत में सेटल हैं और बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.
करोड़ों कमा रही सनी ने छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने के बावजूद उन्होंने तंगी झेली है.
सनी ने कहा- मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर थी, मम्मी-पापा के पास वक्त नहीं था कि वो हम पर ध्यान दे सकें और होमवर्क करा सकें. वो दिन रात काम करते थे.
मैं उनसे दिन में एक बात जरूर सुनती थी कि इंडिपेंडेंट बनो. मैंने जो भी किया सिर्फ पैसा कमाने के लिए किया, मैं इंडीपेंडेंट होना चाहती थी.
मैं पैसा कमा सकती थी. मैंने कभी सिर्फ पैसों के लिए कुछ मैनिफेस्ट नहीं किया पर हां ये जरूर सोचा कि एक दिन अपना बिजनेस करूंगी.
सनी आगे बोलीं- जब मैं छोटी थी तो हर दरवाजे जाकर कुछ ना कुछ बेचती रहती थी. सब लोग मुझसे नफरत करते थे, कि फिर वापस आ गई. मैं बर्फ हटाने का काम भी करती थी.
लेमन जूस बेचती थी, या जो भी कर सकती थी पैसा कमाने के लिए वो सब करती थी. बहुत कम उम्र में वो भी, 6-7 साल की थी.
इतना पैसा नहीं मिलता था, लेकिन अपनी चॉकलेट और कैंडीज का जुगाड़ कर लेती थी. कम उम्र में ही रियलाइज हो गया था कि हार्ड वर्क करूंगी तो पैसा कमा सकती हूं.
सनी बोलीं कि उनके पैरेंट्स का इस दुनिया से चले जाना उन्हें आज भी दर्द दे जाता है. वो इमोशनल स्कार उनकी लाइफ में हमेशा रहेगा.