6 AUG 2024
Credit: Instagram
सनी लियोनी एक वक्त एडल्ट स्टार थीं. लेकिन अपने अतीत को पीछे छोड़कर वो 2011 में बिग बॉस 5 का हिस्सा बनीं और रातोरात इंडिया में फेमस हुईं.
फिर 2012 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. जिस्म 2 के एक्टिंग करियर शुरू किया. इसके बाद वो रागिनी एमएमएम 2, एक पहेली- लीला, मस्तीजादे जैसे तमाम फिल्मों का हिस्सा बनीं.
साउथ इंडस्ट्री में भी वो काम कर रही हैं. 13 साल से इंडियन इंडस्ट्री में एक्टिव होने के बावजूद अभी भी उन्हें एडल्ट फिल्म स्टार का टैग मिलता है.
इससे सनी लियोनी खफा हैं. Galatta India से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा अपने अतीत की वजह से अभी तक उन्हें जजमेंट का सामना करना पड़ता है.
वो कहती हैं- जब मैं शुरुआत में इंडिया आई थी तब लोग मेरे अतीत पर बात करते थे. तब ये नॉर्मल था. लेकिन चिंता अब ज्यादा इसलिए है क्योंकि लोग अभी भी वो बातें करते हैं.
13 साल हो चुके हैं मैं यहां हूं. अगर आप इसे जाने नहीं देंगे तो कैसे हम सभी आगे बढ़ेंगे? इसलिए समय आ चुका है बदलने का.
अब ये ऐसी बात भी नहीं रही जो मजेदार हो. ये चीजें मेरी जिंदगी में बीत चुकी हैं. हम सब बहुत सारा काम कर आगे बढ़े हैं और अपने तरीके से ग्रो कर रहे हैं.
मुझे लगता है ये अजीब है पब्लिकेशंस आज भी लोगों का ध्यान खींचने के लिए मेरे अतीत को ड्रैग करते हैं.
वर्कफ्रंट पर, सनी की अपकमिंग फिल्म 'कैनेडी' है. इसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. ये कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर हुई थी.