3 बच्चों की मां हैं सनी, लेकिन होना चाहती हैं प्रेग्नेंट, बोलीं- मुझे भी एहसास...

16 Aug 2024

Credit: Instagram

कुछ ही सालों के अंदर सनी लियोनी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं. सनी अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में भी रहती हैं.

 मां बनना चाहती हैं सनी 

लेकिन कई सालों बाद उन्होंने अपने दिल की बात शेयर की है. सनी का कहना है कि वो मां बनना चाहती हैं. वो भी जिंदगी में मां बनने का एहसास लेना चाहती हैं. 

Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मदरहुड को लेकर बात की है. सनी कहती हैं- जो महिलाएं बच्चों को जन्म देती हैं. मैं उनका सम्मान करती हूं. क्योंकि ये बहुत मुश्किल चीज है.

'मैं भी मां बनना चाहती हूं. मुझे पता है कि भगवान ने मुझे तीन बच्चों के रूप में सबसे खूबसूरत गिफ्ट दिया है, लेकिन चाहती हूं मैं भी एक बच्चे को जन्म दूं और उसे खूब प्यार करूं.' 

एक्ट्रेस ने सेरोगेसी और एडॉप्शन पर भी बात की. सनी ने 2017 में बेटी निशा को गोद लिया था. निशा को गोद लेने से पहले वो कई बार मां बनने की कोशिश कर चुकी थीं, लेकिन हर बार कंसीव करने में असफल रहीं.

निशा के एडॉप्शन से पहले उन्होंने सेरोगेसी के जरिए भी मां बनने का Try किया, लेकिन बात नहीं बन पा रही थी. निशा को गोद लेते ही, 2018 में उन्हें सेरोगेसी से दो जुड़वां बेटे हुए. 

सेरोगेसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'ये चीज बिल्कुल आसान नहीं है. क्योंकि आपको नहीं पता कि जो लेडी आपके बच्चों को जन्म देने वाली है, वो कैसे रह रही है.'

'कहीं वो स्मोक तो नहीं कर रही. कहीं ड्रिंक तो नहीं कर रही है. हमेशा ये डर लग रहता है कि आपके बच्चे हेल्दी होंगे या नहीं. पर भगवान का शुक्रिया है कि इस चीज मैं लकी रही हूं.'

'मेरे तीनों बच्चे अच्छे और हेल्दी हैं. निशा तो अब 9 साल की होने जा रही है. मुझे लगता है कि वो मुझसे भी ज्यादा सुंदर होगी.' उम्मीद है कि सनी की मां बनने की ख्वाहिश जल्द ही पूरी होगी.