'वाइल्ड फायर' निकले अल्लू अर्जुन...'पुष्पा 2' के लिए चार्ज किए 300 करोड़?

5 दिसंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

साउथ सिनेमा के मेगास्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर थिएटर्स में 'फायर' लगाने आ गए हैं. उनकी नई फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हो चुकी है.

थिएटर्स में रिलीज हुई 'पुष्पा 2'

फिल्म ने देश में हर तरफ धमाल मचा रखा है. फिल्म के ट्रेलर ने इसकी हाइप इस कदर बढ़ा दी है कि अब हर कोई इसे देखने के लिए थिएटर्स में उमड़ पड़ा है.

फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्वैग और रश्मिका के साथ उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी. पहले पार्ट के हिट होने के बाद सभी को उम्मीद है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी सफल होगा.

फिल्म की एडवांस बुकिंग और पहले दिन की कमाई को देखकर सभी को लग रहा है कि ये फिल्म साउथ सिनेमा के साथ, बाकी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

ऐसे में फिल्म की लीड स्टार कास्ट ने भी फिल्म के लिए काफी भारी फीस चार्ज की होगी. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल को आखिर कितने पैसे मिले होंगे?

अल्लू अर्जुन की दीवानगी हर तरफ है और वो इस बात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. लोग उनके स्टाइल को देखने के लिए भारी संख्या में थिएटर्स में पहुंच जाते हैं. ऐसे में एक्टर को प्रोड्यूसर्स से काफी भारी रकम मिली है.

अल्लू अर्जुन को फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपये मिले हैं, जो किसी भी बड़ी फिल्म के बजट जितनी रकम है. उनका नाम दुनिया के उन एक्टर्स की लिस्ट में आ गया है जिनकी फिल्मों की फीस सबसे महंगी है.

वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को फिल्म की फीमेल लीड होने के नाते 10 करोड़ रुपये मिले हैं. फहाद फासिल जो फिल्म में लीड रोल में है, उन्हें 8 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं. 

कुछ एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि फिल्म आखिर कितनी कमाई करती है.