73 की उम्र में यंग एक्टर्स से ज्यादा दमदार लाइन-अप, 'सुपरस्टार' के पास हैं ये सॉलिड प्रोजेक्ट

1 Oct 2024

Credit: Instagram

'सुपरस्टार' रजनीकांत की उम्र 73 साल है. लेकिन वो बार-बार ये साबित करते रहे हैं कि उम्र बस एक नंबर है और कुछ नहीं. इस समय वो यंग स्टार्स से ज्यादा बिजी हैं.

रजनीकांत की नई फिल्में

तमिल सिनेमा के आइकॉन रजनीकांत ने पिछले साल 'जेलर' जैसी बड़ी हिट दी है. वर्ल्डवाइड 600 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म के बाद उनके पास कई सॉलिड फिल्म ऑफर हैं. 

उनकी अगली रिलीज 'वेट्टैयां' होगी, जो 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीजी होने के लिए तैयार है. फिल्म में एक बार फिर से वो कॉप के रोल में हैं. 

'वेट्टैयां' में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार भी हैं. इसमें दुशारा विजयन और मंजू वरियर जैसी दमदार एक्ट्रेसेज भी हैं. 

रजनीकांत इसके बाद फिल्म 'कुली' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो एक गैंगस्टर का किरदार निभाने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर आया जो बहुत पसंद किया गया. 

'कुली' में रजनीकांत पहली बार लोकेश कनगराज के साथ काम कर रहे हैं, जिन्होंने 'लियो', 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी दमदार फिल्में बनाई हैं. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि लोकेश आमिर खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने आमिर को 'कुली' में कैमियो के लिए मना लिया है. 

इस जानकारी पर बेस्ड एक चर्चा ये भी है कि फिर आमिर के साथ लोकेश की फिल्म में, रजनीकांत एक महत्वपूर्ण कैमियो करने वाले हैं.

'जेलर' के डायरेक्टर नेल्सन ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वो अपनी फिल्म का सीक्वल भी बनाने वाले हैं. 'जेलर 2' पर 2025 में काम शुरू होगा.

तमिल सिनेमा के नामी डायरेक्टर मारी सेल्वराज ने कुछ दिन पहले कन्फर्म किया है कि एक फिल्म के लिए रजनीकांत के साथ उनका डिस्कशन चल रहा है.