18 Sep 2024
Credit: Shalini Ajith Kumar Official
साउथ के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक अजित कुमार कारों और बाइक्स के लिए क्रेजी हैं. अब उन्होंने एक नई स्वैग भरी कार खरीदी है, जिसे देखकर उनकी वाइफ को भी उनपर प्यार आ रहा है.
Credit: Shalini Ajith Kumar Official
तमिल इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक 'थाला' अजित कुमार का मशीन प्रेम उनके फैन्स अच्छे से जानते हैं. अब अजित ने पोर्श की एक नई स्पोर्ट्स कार खरीदी है.
Credit: ThalaAjith_FC
अजित के शानदार कार कलेक्शन में अब एक पोर्श 911 GT3 RS कार जुड़ गई है. ये स्पोर्ट्स कार बहुत लिमिटेड नंबर्स में बनाई जाती है और इसे खरीदना भी बहुत मुश्किल है.
Credit: Shalini Ajith Kumar Official
ये एक बीस्ट लेवल कार है जिसमें 6-सिलिंडर वाला, 4000 सीसी का इंजन है. कंपनी का दावा है कि GT3 RS, 3.2 सेकंड में 0 km/h से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है.
Credit: ThalaAjith_FC
नॉर्मल, सपोर्ट और ट्रैक ड्राइविंग मोड के साथ आने वाली इस कार का प्राइस भी उतना ही स्पेशल है जितनी ये खुद है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसका एक्स-शो रूम प्राइस 3.5 करोड़ रुपये से शुरू है.
Credit: Shalini Ajith Kumar Official
इस कार के साथ कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं और हर पैकेज के साथ इसका प्राइस आगे बढ़ता जाता है.
Credit: Ajith Kumar Official
अजित की वाइफ शालिनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस नई कार की फोटो शेयर की. कार के पीछे अजित भी खड़े नजर आ रहे हैं.
Credit: Shalini Ajith Kumar Official
पति के साथ नई कार की खुशी शेयर करते हुए शालिनी ने लिखा, 'उसके पास कार है, स्टाइल है और मेरा दिल है.' अजित ने 'अमरकालम', 'विलेन' और 'बिल्ला' जैसी कई पॉपुलर फिल्में की हैं.
Credit: Shalini Ajith Kumar Official
अजित को शानदार ऑटोमोबाइल मशीनों का बहुत शौक है. उनके बाइक कलेक्शन में BMW की S 1000 RR और K 1300 S, एप्रीलिया कैपोनॉर्ड 1200 और कावासाकी निंजा ZX-145 शामिल हैं.
Credit: Shalini Ajith Kumar Official
उनके शानदार कार कलेक्शन में फरारी 458 इटेलिया, BMW 740 Li और होंडा एकॉर्ड V6 जैसी शानदार कारें हैं. अजित जल्द ही तमिल फिल्म Vidaamuyarchi में नजर आएंगे.
Credit: Shalini Ajith Kumar Official