अंधविश्वासी थे गोविंदा, इसलिए डूबी किस्मत? ज्योतिषी की बात सुन बैन कर दी थी ये चीज

1 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्टर गोविंदा सुर्खियों में बने हुए हैं. 1 अक्टूबर की सुबह उन्हें गलती से गोली लग गई थी. एक्टर अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे.

गोविंदा थे अंधविश्वासी?

90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 हुआ करते थे. लेकिन 2000 के बाद उनका डाउनफॉल शुरू हो गया था. अब एक इंटरव्यू में ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इस बारे में बात की है.

विशाल मल्होत्रा संग बातचीत में कोमल नाहटा ने गोविंदा को ऑल राउंडर बताया. उन्होंने कहा कि एक्टर खुद में एक इन्स्टिट्यूशन थे. 

उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने ज्योतिषियों में मानना शुरू कर दिया था, जो उन्हें बताते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.'

'मैंने एक कहानी सुनी थी. उन्हें किसी ने कहा था कि पेन से उनपर संकट आएगा. तो जब वो जीतो छप्पर फाड़ के शो को होस्ट कर रहे थे तो उन्होंने सेट पर लोगों के पेन लाने पर बैन लगा दिया था.'

'बताने वाले का मतलब शायद ये होगा कि कोई पत्रकार गोविंदा के बारे में कुछ गलत लिख देगा. लेकिन एक्टर ने इस बात को अलग तरह से लिया. उन्होंने ऑडियंस के भी पेन जमा करवा लिये थे.'

कोमल नाहटा से पहले पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गोविंदा वक्त के साथ अंधविश्वासी हो गए थे. यही उनके डाउनफॉल का कारण बना था.

गोविंदा की हेल्थ पर बात करें तो फिलहाल वो ठीक हैं. उनके पैर में गोली लगी थी, जिसे सर्जरी से निकाल दिया गया है. जल्द वो अस्पताल से घर लौट आएंगे.