27 AUG
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना की शादी हुए 6 महीने हो चुके हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
सुरभि ने उस दौरान डिजाइनर्स से ब्राइडल आउटफिट की डिमांड की थी. शोबिज में अक्सर एक्ट्रेसेज कपड़े खरीदने की बजाए कोलैबोरेशन करती हैं.
लेकिन सुरभि को इस मूव के लिए खूब ट्रोल किया गया था. डिजाइनर ने उनकी पीआर से हुए चैट्स तक लीक कर दिए थे.
इस पर सुरभि ने तब तो कुछ नहीं कहा लेकिन अब शादी के 6 महीने बाद चुप्पी तोड़ी है. गलट्टा प्लस से बातचीत में एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.
सुरभि ने कहा- मेरी शादी में ऐसे मामले आए जब मैंने सोचा कि मैं आउटफिट पर कोई पैसा खर्च नहीं करना चाहती क्योंकि मुझे पता था कि मैं इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं करूंगी.
इसलिए अगर मैं कुछ बड़े डिजाइनरों के साथ जुड़ना चाहा. तो पॉसिबल ही नहीं हुआ. जो हिना खान ने कहा था वो बिल्कुल सही है.
टीवी एक्ट्रेसेज होने के नाते हम आज भी अपनी जगह के लिए फाइट कर रहे हैं. और पता नहीं कब तक करते रहेंगे.
बता दें, हिना खान ने कांस में डेब्यू करने के बाद बताया था कि कोई इंडियन डिजाइनर उनके लिए कपड़े डिजाइन करने को रेडी नहीं था. बहुत बुरा लगा था.
हिना के मैनेजर ने कई डिजाइनर को कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन सबने मना किया. टीवी एक्ट्रेसेज को आज भी अपनी जगह बनाने में मुश्किल होती है.