गोद में 7 महीने का बेटा, छिपाया चेहरा, एक्ट्रेस बोली- समय कितनी जल्दी...

7 Feb 2025

Credit: Surbhi Chandna

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बीते साल बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी. एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. 

सुरभि की गोद में बच्चा

सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव भी रहती हैं. 7 महीने पहले सुरभि की बहन ने बेटे को जन्म दिया था. सुरभि, मौसी बनी थीं. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बॉय का चेहरा छिपाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है.

सुरभि ने लिखा- राजकुमार ईडन के कई सारे मूड्स हैं. मैं इन्हें प्यार से ईदू पिदू बुलाती हूं. ये मेरी गोद में हैं. घर में एक अच्छी और खूबसूरत बेबीसिटर का ये इसी तरह स्वागत करते हैं. 

"ये 7 महीने के हो चुके हैं और पूरे घर में बेबी की खुशबू रहती है जो मुझे बहुत ज्यादा पसंद है. देखो समय कितनी तेजी से उड़ रहा है."

बता दें कि सुरभि ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से एक में करण की गोद में बेबी नजर आ रहा है. फैन्स का पूछना है कि आखिर सुरभि और करण अपना बेबी प्लान कब कर रहे हैं.