4 Aug 2024
Credit: Surbhi Chandna
टीवी के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादीशुदा लाइफ खूब एन्जॉय कर रही हैं. 2 मार्च को सुरभि ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए.
शादी को 5 महीने बीत चुके हैं. दोनों ही अक्सर डिनर डेट और पार्टीज अटेंड करते, मस्ती करते नजर आते हैं. पर सुरभि ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने फैन्स को कन्फ्यूज कर दिया.
सुरभि की गोद में नन्हा मेहमान नजर आ रहा है. हालांकि, उन्होंने बच्चे का फेस रिवील नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कैप्शन में लिखा है- बच्चा अपनी बूबा के साथ है.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं ये बेबी सुरभि का तो नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है. हम आपको बता दें कि सुरभि की गोद में बच्चा उनकी बड़ी बहन का है.
बड़ी बहन ने बीते महीने बेटे को जन्म दिया था. अक्सर ही सुरभि वीकेंड पर इस बेबी के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए चली जाती हैं.
सुरभि कई बार बेबी की फोटोज शेयर कर चुकी हैं. साथ ही बता चुकी हैं कि वो उनका बच्चा नहीं, बहन का है. बात करें इनकी पर्सनल लाइफ की तो अभी सुरभि बेबी प्लान नहीं कर रही हैं.
सुरभि की 5 महीने पहले ही शादी हुई है. करण को 13 साल डेट करने के बाद सुरभि ने शादी करने का फैसला लिया था. दोनों बहुत खुश हैं.