13 साल किया डेट-शादी कर पछताई एक्ट्रेस, हुई इमोशनल, बोली- हर रात रोई...

13 Oct 2024

Credit: Surbhi Chandna

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी को 7 महीने हो चुके हैं. 2 मार्च 2024 को एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए थे. 

सुरभि हुईं इमोशनल

पर शादीशुदा लाइफ इनकी कुछ खास नहीं बीती. हाल ही में 'कपल ऑफ थिंग्स' पॉडकास्ट में सुरभि ने बताया कि अब जाकर वो शादीशुदा लाइफ में नॉर्मल हो पाई हैं. 

सुरभि ने कहा- जब मेरी करण से शादी हो गई थी. तो मैं 2 महीने तक रोज रात में सिर्फ रोती थी. न जाने कितनी रातें मैंने रोकर गुजारी हैं. 

"हम दोनों ने 13 साल डेट किया, इसके बाद शादी की. काफी उतार-चढ़ाव भी देखे, लेकिन जब हम शादी के बाद साथ रहने लगे तो पता चला कि डेटिंग और शादीशुदा लाइफ बहुत अलग होती है."

"मैं कुछ भी मैनेज नहीं कर पा रही थी. मायके में थी तो सबकुछ मम्मी-पापा संभाल लेते थे. मुझे कुछ इतना मैनेज नहीं करना पड़ता था. पर शादी के बाद मैं अकेले कैसे मैनेज करूं, मुझे नहीं पता था."

"रोज रात में मैं इसलिए भी रोती थी, क्योंकि मुझे बिना मम्मी पापा के रहने की आदत नहीं थी. तो मायके वालों की मुझे बहुत याद आती थी. करण ने मुझे हमेशा संभाला है."

"मुझे चुप कराता था और पेरेंट्स से मिलने के लिए लेकर जाता था. अब सब ऩर्मल हो गया है. अब सब मैनेज कर लेती हूं. पर शुरुआत में लगा था कि मैंने क्यों ही शादी कर ली."