19 May 2024
क्रेडिट- सुरभि चंदना
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 13 साल करण शर्मा को डेट करने के बाद 2 मार्च 2024 में सात फेरे लिए. एक्ट्रेस अपने सास-ससुर के साथ रहती हैं.
हाल ही में सुरभि ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब राउंड किया, जहां फैन्स ने अपने मन के सवाल उनसे किए. एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या आप रोज रसोई में जाकर खाना बनाती हैं.
इसपर सुरभि ने कहा- नहीं, मैं रोज किचन में नहीं जाती और न ही खाना बनाती हूं. इतना जरूर है कि मैं कभी-कभी जब मूड में होती हूं तो बनाना ट्राय कर लेती हूं.
"मैंने हाल ही में डोसा और चटनी बनाई जो काफी अच्छी बनी थी. इसके अलावा मैं अबतक 2 महीनो में मशरूम टोस्ट बनाना ट्राय कर चुकी हूं."
"रोज मेरे लिए काम के साथ खाना बनाना आसान नहीं है. हालांकि, करण काफी अच्छा खाना बना लेते हैं. तो वो कुछ न कुछ मुझे बनाकर खिलाते रहते हैं."
बता दें कि सुरभि और करण ने 13 साल एक-दूसरे को डेट किया. बीच में एक समय ऐसा भी आया जब दोनों ने अपने रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखे.
सुरभि के वर्कफ्रंट की बात करों तो अभी वो स्क्रीन से दूर हैं और फोटोशूट करने में बिजी चल रही हैं. एक्ट्रेस ओटीटी पर काम करना चाहती हैं, लेकिन अभी कुछ ऑफर नहीं हुआ है.