14 July 2024
Credit: Surbhi Chandna
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं. पति करण शर्मा संग 13 साल अफेयर रखने के बाद इन्होंने सात फेरे लिए थे.
सुरभि वैसे तो आजकल किसी डेली सोप में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो में सुरभि की गोद में नन्हा मेहमान नजर आ रहा है, लेकिन ये बेबी उनका नहीं है. बल्कि उनकी बहन का है. सुरभि ने मौसी बनकर सिर्फ अपनी खुशी जाहिर की है.
सुरभि ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं मां-सी बन गई हूं. कुशनसीब हूं कि ये बेबी मेरी शादी का हिस्सा बना था.
"मेरी शादी के दौरान मेरी बहन PC प्रेग्नेंट थी. प्रनवी, तुमने जो मुझे ये खुशी आज दी है, उसे मैं जाहिर नहीं कर पा रही हूं. इतनी खुशी देने के लिए शुक्रिया."
"मेरी गोद में बेबी पहली बार आया था, ये तब की फोटो है. और इसको पकड़ते हुए मैं थोड़ा घबरा रही थी. मेरे चेहरे की मुस्कान भी आप लोगों को ये बता रही होगी."
"ये दुनिया का सबसे खूबसूरत बेबी है. मैं बार-बार इसके छोटी-छोटी अंगुलियों को चूम रही हूं. टमी और पैरों को चूम रही हूं. सीख रही हं कि बच्चे को दुलारते कैसे हैं."