शादी के 3 महीने बाद नए घर में शिफ्ट हुई एक्ट्रेस, धूमधाम से किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक

7 June 2024

Credit: Surbhi Chandna

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 2 मार्च 2024 को बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए थे. शादी के 2 महीने बाद वो नए घर में शिफ्ट हुई हैं.

नए घर की दिखाई झलक 

सुरभि ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. कह रही हैं कि वो नए घर में जा रही हैं. गृहप्रवेश के लिए एक्साइटेड हैं. 

सुरभि वीडियो में येलो सूट पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का नया घर हाई राइज बिल्डिंग में है. बिल्डिंग के अंदर आते ही उनका फूलों से स्वागत होता है.

फिर चावल के लोटे और लाल महावर से उनके पैरों के निशान लिए जाते हैं. तिलाक और नजर उतारते हुए सुरभि और करण नए घर में गृहप्रवेश करते हैं. 

दोनों मंदिर में माथा टेकते हैं. सुरभि प्यार से करण को निहारती हैं. फिर शीशे के सामने बैठती हैं. वहां फूलों से सजावट हई नजर आ रही है. 

सुरभि, नए घर में गृहप्रवेश करके बेहद खुश नजर आ रही हैं. करण भी उनके साथ खुश हैं. बता दें कि सुरभि और करण ने 13 साल डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था. 

जिंदगी में दोनों ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. सुरभि का सीरियल 'इश्कबाज' काफी हिट हुआ था. आखिरी बार उन्हें 'नागिन' में देखा गया.