शादी के 3 महीने बाद पति से परेशान हुई एक्ट्रेस, इस हरकत पर झल्लाई! वीडियो VIRAL

15 June 2024

Credit: Surbhi Chandna

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग 2 मार्च 2024 में शादी रचाई थी. शादी को 3 महीने से ज्यादा हो गया है. 

पति पर बरसीं सुरभि 

एक्ट्रेस पल-पल के अपडेट्स अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर देती नजर आती हैं. इस बार सुरभि ने रिवील किया है कि वो यूट्यूब व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं.

इसके अलावा सुरभि ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति करण शर्मा पर थोड़ी चिढ़ती दिख रही हैं. दरअसल, करण अपने आने वाले सॉन्ग को लेकर थोड़ा बिजी नजर आते हैं.

सुरभि उनके पास आती हैं और कहती हैं कि दूध वाले का हिसाब कर लेते हैं. इसपर करण उनकी बात नहीं सुनते हैं और अपनी धुन में मग्न नजर आते हैं. 

सुरभि थोड़ी चिढ़ जाती हैं और कहती हैं कि एक्टर मैं हूं, तू क्यों इतना 2 रुपये वाली एक्टिंग कर रहा है. तू तो वॉनाबी एक्टर की तरह दिमाग दिखा रहा है. 

"करण, तू इतनी फुटेज मत खा, तू कितना पकाएगा और तू कितनी बार लोगों को अपनी कहानी सुनाएगा." इसपर करण कहते हैं कि तू अपनी कहानी सुना चुकी, मैं अपनी सुनाऊंगा. 

"मुझे भी फुटेज चाहिए." सुरभि कहती हैं कि तू कुछ ज्यादा ही नहीं कर रहा है. तूने कुछ ज्यादा ही पंख नहीं लगा लिए हैं. मैं एक्टर के साथ सिंगर भी हूं. पर सिंगर मुझे बनाने का क्रेडिट मैं तुझे देती हूं. बता दें कि सुरभि और करण का ये वीडियो काफी फनी था.