19 May 2024
क्रेडिट- सुरभि चंदना
2 मार्च 2024 को एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे.
दोनों की शादी को 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन हनीमून पर नहीं गए हैं. इसका खुलासा सुरभि ने एक पोस्ट के जरिए किया.
दरअसल, सुरभि ने हाल ही में फैन्स के साथ एक सवाल-जवाब राउंड रखा, जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि वो हनीमून पर कहां गई थीं?
इसपर सुरभि ने लिखा- हम दोनों शादी के बाद हनीमून पर नहीं गए. क्योंकि करण इस कॉन्सेप्ट में यकीन नहीं रखते हैं. और मेरी भी इस बात में सहमति है.
"हम लोग सितंबर के महीने में ट्रैवल करने वाले हैं. हो सकता है कि वही हमारा हनीमून हो. हम लोग सोच रहे हैं जापान या फिर तुलुम जाने का."
बता दें कि सुरभि चंदना को पहली बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा गया था. इनका एक छोटा सा रोल था जो इन्होंने अदा किया था.
इसके बाद सुरभि ने 'इश्कबाज' किया, जहां से वो घर-घर में मशहूर हुईं. बीते साल एक्ट्रेस को एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन' में देखा गया था.