23 MAR 2025
Credit: Instagram
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हाल ही में तलाक फाइनल हुआ है. एलिमनी में धनश्री ने 4.75 करोड़ रुपये लिए हैं. इसके बाद से ही ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं.
लेकिन धनश्री के साथ-साथ यूजर्स टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना को भी खरीखोटी सुना रहे हैं. उनके पोस्ट पर उस तरह के कमेंट्स की भरमार है.
पर आखिर यूजर्स ऐसा कर क्यों रहे हैं? दरअसल, सुरभि चांदना और धनश्री वर्मा की शक्ल बहुत हद तक मिलती जुलती है.
कई यूजर्स उन्हें धनश्री समझ कर खरीखोटी सुना रहे हैं. गलतफहमी का शिकार लोग कह रहे हैं कि आपने युजवेंद्र चहल का दिल क्यों तोड़ा?
वहीं कई यूजर्स ने लिखा- चहल भाई के साथ आपने अच्छा नहीं किया. आप उनकी पत्नी बनने लायक ही नहीं थी.
हालांकि कई यूजर्स इन कमेंट्स पर रिप्लाई कर उन्हें करेक्ट करते भी दिखे. उन्होंने लिखा- अरे भाई कमेंट करने से पहले नाम तो पढ़ लो. ये धनश्री नहीं सुरभि हैं.
सुरभि ने अभी तक इन कमेंट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन फैंस का कहना है कि ये बेहद दुखद है कि एक रिश्ता टूटने के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार माना जाता है.
बता दें, सुरभि चांदना इश्कबाज सीरियल के लिए फेमस हैं, उन्होंने मार्च 2024 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी.
वहीं बात करें धनश्री और युजवेंद्र की तो तलाक के बाद दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं.