14 Aug 2024
Credit: Surbhi Chandna
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने मार्च के महीने में बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाई. दोनों की ये डेस्टिनेशन वेडिंग थी. शादी को 5 महीने हो गए हैं और कपल बेबी प्लानिंग कर रहा है.
हाल ही में टाइम्स नाउ डिजीटल संग बातचीत में प्रेग्नेंसी और बेबी प्लानिंग पर सुरभि ने कहा- उसके लिए हम रेडी हैं, जभी ऊपर वाले से साइन मिलेगा.
"हमें बच्चा करना है, क्योंकि सभी अपनी जिंदगी में बच्चा चाहते हैं, हम भी चाहते हैं. अब तो मैं मौसी बन गई हूं. उसका नाम ईडन रखा है और वो दुनिया का सबसे क्यूट बच्चा है."
"तो मैं तो चाहूंगी कि मैं और करण बच्चा प्लान करेंगे, जब भी हम लोगों को वक्त मिलेगा. मैंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ में हर तरह का वक्त देख लिया है."
"मैं एक्ट्रेस बनी, मेरा बॉयफ्रेंड था जो मेरा अब पति है, मैंने शादी की और अब मैं मदरहुड पीरयड के लिए भी तैयार हूं. हालांकि, करण अभी बच्चा नहीं चाहता है."
"उसका कहना है कि शायद अभी भगवान की ओर से उसको संकेत नहीं मिला है और वो अपनी लाइफ में बहुत बिजी भी है. जब भी वो रेडी होगा, हम बेबी प्लान करेंगे."
"हालांकि, मेरे पास भी अभी काम है और मेरे लिए भी बेबी प्लान करना मुश्किल है. पर भविष्य में जब भी हम लोगों को लगेगा, हम बेबी प्लान जरूर करेंगे."