18 Aug 2024
Credit: Surbhi Chandna
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना बेसब्री से बच्चा चाहती हैं. हालांकि, पति करण अपने वर्क कमिटमेंट में बिजी रहने के चलते अभी पिता नहीं बनना चाहते.
ऐसे में सुरभि अपनी बहन के बेटे के साथ अपना वीकेंड गुजार रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो बेबी का हाथ थामे नजर आ रही हैं.
ये सुरभि का नहीं, बल्कि बड़ी बहन का बेटा है. हालांकि, फैन्स कयास लगा रहे हैं कि सुरभि प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनेंगी. लेकिन ऐसा नहीं.
सुरभि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मां बनना चाहती हैं. शादी के 5 महीने हो गए हैं, जब भगवान की मर्जी होगी तो बेबी हो जाएगा.
सुरभि ने अपनी लाइफ में करियर, डेटिंग, बॉयफ्रेंड, पति और एक बहू, सभी किरदार अदा कर लिए. वो मां बनने के लिए तैयार हैं.
पर करण अभी रेडी नहीं हैं. करण का कहना है कि पिता बनना चाहते हैं, लेकिन अभी इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए वो तैयार नहीं, क्योंकि वो काफी बिजी रहते हैं.
बता दें कि सुरभि का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है. इसके अलावा अभी वो पर्दे से गायब नजर आ रही हैं. जल्द ही सुरभि अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में रिवील करेंगी.