11 Oct 2024
Credit: Surbhi Chandna
सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी को अभी सिर्फ 7 ही महीने हुए हैं. एक्ट्रेस मां बनना चाहती हैं. बेबी प्लानिंग के बारे में सोच रही हैं.
वहीं, पति करण, अभी बच्चा नहीं चाहते हैं. वो खुद का प्रोडक्शन हाउस बनाने के बाद बेबी प्लानिंग के बारे में सोचते हैं.
हाल ही में 'कपल ऑफ थिंग्स' पॉडकास्ट में सुरभि और करण ने बच्चा करने को लेकर अपनी-अपनी राय रखी.
सुरभि ने कहा- मैं चाहती हूं कि बेबी हम प्लान करें, लेकिन करण नहीं चाहता. मुझे लगता है कि हम दोनों को एक ही पेज पर होना जरूरी है.
"मेरी बहन के बेटा हुआ है. मुझे बेबी बहुत पसंद हैं. मैं करण को कहती हूं बच्चा प्लान करने के लिए लेकिन ये तैयार नहीं होता."
"करण का कहना है कि प्रोडक्शन हाउस सेटल हो जाए, हम और अच्छा कमाने लगें, इसके बाद प्लान करेंगे. हालांकि, मैं मां बनने के बारे में सोचती हूं."
सुरभि और करण, दोनों ही करियर में सेटल हैं. दोनों का प्रोडक्शन हाउस है, लेकिन अभी उससे इतनी ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही है, जितना सुरभि एक्टिंग से कमा लेती हैं.