संगीत में रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, दूल्हे ने गोद में उठाकर किया डांस, साथ मचाई धूम

30 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. एक्ट्रेस ने जिम कॉर्बेट में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. सुरभि लगातार अपनी शादी की फोटोज शेयर कर रही हैं.

सुरभि ने शेयर की फोटोज

शादी के साथ-साथ सुरभि ज्योति अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की झलक फैंस को दे चुकी हैं. इस बीच अब उन्होंने संगीत की कई बढ़िया तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं.

अपनी शादी के संगीत में सुरभि ज्योति ने ब्लू कलर का गरारा पहना था. वहीं उनके दूल्हे सुमित ने ऑरेंज शेरवानी पहनी थी. दोनों को रोमांटिक पोज देते देखा जा सकता है.

संगीत में सुरभि ने खूब मस्ती की. उन्होंने अपने डांस की फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस को घूंघट लेकर नाचते देखा जा सकता है. उनके साथ उनके दोस्त भी हैं.

वहीं एक फोटो में दूल्हे सुमित सूरी ने सुरभि को अपनी बाहों में उठाया हुआ है. दोनों एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. देखकर लग रहा है कि ये सेरेमनी के बीच आया इमोशनल मोमेंट रहा होगा.

एक और तस्वीर में सुमित, दुल्हन सुरभि के सामने घुटने टेके नजर आ रहे हैं. सुरभि हंस रही हैं. वहीं बाकी मेहमान दोनों की मस्ती को चियर कर रहे हैं.

फोटोज साफ बयां कर रही हैं कि सुरभि और सुमित की संगीत सेरेमनी काफी जबरदस्त थी. कपल ने 27 अक्टूबर को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.