शादी को बचा 1 दिन, जंगल में बॉयफ्रेंड संग फेरे लेगी एक्ट्रेस, बोली- ये जगह...

26 Oct 2024

Credit: Surbhi Jyoti

'कुबूल है' फेम सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग जिम कॉर्बेट में शादी करने वाली हैं. दोनों 27 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे. 

बॉयफ्रेंड से शादी कर रहीं सुरभि

शादी के लिए एक रिजॉर्ट बुक किया हुआ है. इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होने वाले हैं. 

सुरभि और सुमित की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सिर्फ एक दिन है, जब सुमित की सुरभि हो जाएंगी. 

सुरभि ने अपनी शादी की न्यूज कन्फर्म करते हुए प्री वेडिंग फोटोज शेयर कीं. साथ ही बताया कि वो आखिर जिम कॉर्बेट में ही शादी क्यों कर रही हैं.

सुरभि ने लिखा- हमारी रूट्स गहरी हैं, बारिश और सूरज की किरणों की कहानियां हम लेकर चल रहे हैं. वो भी ग्रेस के साथ. 

"मैंने और सुमित ने यहां अपनी जर्नी की शुरुआत करने का सोचा है. दूर-दूर तक सिर्फ और सिर्फ प्रकृति नजर आती है. घना जंगल है."

"लंबे-लंबे पेड़ हैं जो तने खड़े नजर आते हैं. यहां मौजूद 5 चीजें ऐसी हैं जो मुझे और सुमित को बांधकर रखती हैं."