ससुराल में नई दुल्हन का ग्रैंड वेलकम, सास के सामने झूमी एक्ट्रेस, मंदिर में टेका माथा 

20 NOV

Credit: Instagram

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बाद लाइफ के नए चैप्टर को जी रही हैं.

सुरभि का ससुराल में वेलकम

नई नवेली दुल्हन सुरभि कितनी खुश हैं ये उनके इंस्टा वीडियो से मालूम पड़ता है. एक्ट्रेस ने नया वीडियो शेयर किया है.

इसमें शादी के बाद उनका ससुराल में धूमधाम से स्वागत हो रहा है. सुरभि ने चावल का कलश अपने पैरों से गिराया.

फिर वो सास के गले मिलीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने डांस किया. पति संग सुरभि ने मंदिर में पूचा अर्चना भी की.

सुरभि को यूं चहकते हुए देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. रेड सूट में वो सुपर स्टनिंग लगीं.

वीडियो देखने के बाद फैंस और सेलेब्स ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है. यूजर्स ने उन्हें प्यारी दुल्हनिया बताया है.

शख्स ने लिखा- कितना खूबसूरत पल है. किसी की नजर ना लगे. दूसरे ने कहा- ससुराल में स्वागत हो.

सुरभि के पति सुमित सुरी भी वीडियो में नजर आते हैं. पति-पत्नी को साथ देख फैंस को कहना है उनकी जोड़ी हिट है.

सुरभि ने 27 अक्टूबर को अपने सपनों के राजकुमार मोहित से शादी की है. उनका ससुराल ऋषिकेश में है.