बॉबी की कद-काठी देख 'कंगुवा' में फाइट करने से घबराए सूर्या, 'आपने उनके मसल देखे हैं!'

25 Oct 2024

Credit: Instagram

साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में  'एनिमल' स्टार बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं. सूर्या ने बताया है कि बॉबी से फाइट को लेकर उन्हें क्या लगा था.

सूर्या-बॉबी देओल की फाइट

एक इंटरव्यू में सूर्या ने बताया कि फिल्म में उन्हें बॉबी के सामने खड़ा होना था, उनसे फाइट करनी थी. लेकिन बॉबी को देखकर ही वो नर्वस होने लगे थे. 

सूर्या का कद बहुत लंबा नहीं है. उन्होंने कहा कि बॉबी के सामने फिल्म में खड़े होने के लिए उनकी हाइट थोड़ी और ज्यादा होती तो अच्छा रहता. 

सूर्या ने कहा कि उन्होंने बॉबी की टक्कर लेने के लिए कद-काठी में अपनी कमी को अपने कॉन्फिडेंस से पूरा किया. ANI के साथ उन्होंने ये एक्सपीरियंस शेयर किया.

सूर्या ने कहा, 'मैंने उनके सामने खड़े होने के लिए अपना पूरा कॉन्फिडेंस, पूरी हिम्मत जुटाई. जब वो खड़े होते हैं तो उनकी बॉडी का हर हिस्सा, सागौन की डाल जैसा, बल्कि तने जैसा लगता है.'

'आपको उनके काफ मसल (पिंडलियां) देखने चाहिए! और मुझे उनके सामने खड़े होना था और ये कहना था कि मैं आपसे टक्कर लेने आया हूं. और हम एक दूसरे से लड़ने वाले हैं...' 

'इसके लिए मुझे पूरा कॉन्फिडेंस और हिम्मत इकट्ठी करनी पड़ी. मैं उन्हें फिजिकली चैलेंज नहीं कर सकता, लेकिन उस सीन में इनके सामने खड़े होने के लिए मुझे अपना सारा इमोशन लगाना था.'

सूर्या के साथ ही इंटरव्यू में बैठे बॉबी ने भी उनकी बात का जवाब बड़ी विनम्रता से दिया. बॉबी ने कहा, ' ना, ऐसा कुछ भी नहीं है. ये फिजिकैलिटी वगैरह की बात कर रहे हैं.' 

'लेकिन सूर्या जिस तरह के एक्टर हैं... उन्हें उससे ज्यादा लंबे होने की जरूरत नहीं है, जितने वो अभी हैं. क्योंकि उनका कद इतना ऊंचा है कि वो अपने आसपास वाले सभी लोगों से ज्यादा ताकतवर हैं.' 

बॉबी ने कहा कि वो सूर्या की परफॉरमेंस देखकर हैरान थे. उन्होंने बताया, 'वो अपने सारे स्टंट खुद ही करते हैं.' बता दें, 'कंगुवा' 14 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसका ट्रेलर बहुत पसंद किया गया है.