12 Mar 2025
Credit: Surya Sharma
वेब सीरीज स्टार सूर्या शर्मा पिता बन गए हैं. ये खुशखबरी एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दी है. शादी के 2 साल बाद बेटे का स्वागत किया है.
कुछ महीने पहले सूर्या ने सोशल मीडिया पर पत्नी मानसी संग फोटोशूट शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने बताया था कि वो पिता बनने वाले हैं.
सूर्या ने अब पत्नी को लिपलॉक करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इसमें दोनों ही ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
फोटो के ऊपर लिखा है- हमें बेबी बॉय हुआ है. 11.03.2025. हम दोनों का दिल भरा हुआ महसूस कर रहा है.
"आप सभी लोगों ने जो प्यार और बधाई दी हैं, उसके लिए हम दोनों ही शुक्रगुजार हैं. हम इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, बेटे को दुनिया से रूबरू कराने का."
बता दें कि टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स सूर्या और उनकी पत्नी मानसी को बधाइयां दे रहे हैं. अली गोनी ने कॉमेंट करते हुए मुबारक लिखा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या को जियो हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज 'हॉस्टेजेज 2' में भी देखा गया था. दर्शकों को इनका काम काफी पसंद आया था.