21 JAN 2025
Credit: Instagram
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपुत को इस दुनिया को अलविदा कहे 5 साल बीत चुका है. लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते हैं.
सुशांत के दोस्त भी उनके जन्मदिन पर उनकी याद में पुरानी तस्वीरें शेयर कर अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं. आज अगर वो जिंदा होते तो 39 साल के हो गए होते.
बिग बॉस 18 विनर और टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने सुशांत के जन्मदिन (21 जनवरी) के मौके पर उन्हें याद किया. दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं.
करण वीर ने एक फोटो शेयर की, जहां सुशांत और वो, दोनों बेड पर साथ लेटे मस्ती करते दिखाई दिए.
फोटो शेयर कर करण ने इमोशनल होते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे भाई. काश तुम होते यहां ये देखने के लिए, मेरे भाई.
वहीं कश्मीरा शाह ने भी सुशांत के लिए भावुक पोस्ट लिखा और एक हंस्ती-मुस्कुराती तस्वीर शेयर की.
कश्मीरा ने लिखा- मैं आज कोई दुखभरा गाना नहीं लगाना चाहती. मैं जानती हूं तुम खुश हो, जहां भी हो. वैसे तुम्हें हर कोई याद करता है.
हम तुम्हें हमेशा याद करते हैं, हैप्पी बर्थडे सुशांत. बहुत जल्दी चले गए तुम. कश्मीरा के इस पोस्ट पर फैंस भी उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांगते दिखे.
बता दें, सुशांत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उस वक्त को 34 साल के थे.