14 Jun 2024
Credit: Instagram
'सुशांत सिंह राजपूत' हिंदी सिनेमा का वो सितारा जो आज हमारे साथ नहीं है, लेकिन आज भी उनकी यादें लोग अपने दिल में बसाए हुए हैं.
14 जून 2020 यही वो तारीख थी, जब एक्टर के निधन की खबर ने हर इंसान को तोड़ कर रख दिया. हर दिन की तरह 14 जून सुशांत के चाहने वालों के लिए नॉर्मल नहीं रहा.
दिन की शुरुआत हुई थी. इतने में खबर आई कि सुशांत मुंबई के बांद्रा में स्थित फ्टैल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. एक्टर को लेकर आई ये न्यूज फैन्स के लिए किसी बुरे सपने जैसी थी.
देश-विदेश के लोग उनकी मौत से स्तब्ध थे. ना जाने कितनी आंखों से आंसुओं की बाढ़ आ गई थी. रुंधे गले और टूटे दिल बता रहे थे कि हमने दुनिया का अनमोल सितारा खो दिया है.
हर कोई बस यही सोच रहा था कि काश ये खबर झूठ हो, लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सका. उस समय ना कोई दुआ काम आई और ना ही दवा. सुशांत सिंह राजपूत हमेशा के लिए सबसे जुदा हो गए.
सुशांत के निधन को चार साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें भूल नहीं पाए हैं. एक्टर की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर फैन्स उनकी आखिरी पोस्ट पर इमोशनल होते दिख रहे हैं.
फैन ने लिखा- आपको नहीं जाना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा- आप हर दिल अजीज थे और रहेंगे. कई फैन्स ने कहा कि हम आपको आज भी याद करते हैं.
वहीं कई लोगों ने कहा- लीजेंड कभी नहीं मरते हैं. सुशांत के चाहने वालों का प्यार बता रहा है कि उनके फैन्स उन्हें उनसे कभी जुदा नहीं होने देंगे.
भले ही सुशांत शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी यादों ने उन्हें फैन्स के दिलों में जिंदा रखा है. दिल आज भी यही चाहता है कि काश सुशांत देख पाते कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं.
अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार ने भी सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है.
सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी शो 'पवित्रा रिश्ता' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' और 'एम. एस. धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई.
उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचरा' थी, जिसे लोगों का बेशुमार मिला. Miss You सुशांत सिंह राजपूत. आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.