15 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की लव लाइफ अक्सर सवालों के घेरे में रहती है. एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से 2021 में ब्रेकअप हो गया था, लेकिन अभी भी दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है.
रोहमन और सुष्मिता हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. अब रोहमन ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि पिछले साल सुष्मिता को आए हार्ट अटैक से उनको कितना तगड़ा झटका लगा था.
Credit: Credit name
HT संग बातचीत में रोहमन ने बताया कि शुरुआत में वो नंब रह गए थे. रोहमन बोले- जब ऐसा कुछ होता है तो आप नंब हो जाते हो, क्योंकि आपको समझ ही नहीं आता है कि आपको कितना तगड़ा झटका लगा है.
Credit: Credit name
लेकिन जो इंसान इससे गुजर रहा है, वो इसे किस तरह लेता है वो भी मायने रखता है. और सुष्मिता ने इसे बहुत अच्छे से हैंडल किया.
Credit: Credit name
हमें एहसास तक नहीं हुआ कि कुछ इतना गंभीर हुआ है. यही उनकी खूबसूरती है.
Credit: Credit name
रोहमन ने ये भी कहा कि वो इससे पहले अपनी हेल्थ को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते थे, लेकिन सुष्मिता के हार्ट अटैक के बाद वो भी खुद पर ध्यान देने लगे हैं.
Credit: Credit name
रोहमन बोले कि वो अपना और अपने करीबी लोगों का रेगुलर हेल्थ चेकअप कराने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अब हेल्थ उनके लिए प्रायोरिटी बन गई है.
Credit: Credit name
बता दें कि रोहमन सुष्मिता के साथ उनकी बेटियों संग भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहमन एक्स गर्लफ्रेंड सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं.
Credit: Credit name