06 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल अक्सर कई मौकों पर एकसाथ देखे गए हैं. रोहमन अपने से 15 साल बड़ी सुष्मिता को डेट करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं.
दोनों का साल 2021 में ब्रेकअप हो गया था, लेकिन फिर भी वो आज एकसाथ हंसी-खुशी रहते हैं. दोनों की दोस्ती कई सारे कपल के लिए एक मिसाल के तौर पर भी है.
रोहमन को लोग ज्यादातर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड के तौर पर ही पहचानते हैं. क्या इस बात से उन्हें कोई फर्क पड़ता है या नहीं, इसपर रोहमन ने अपनी बात रखी है.
रोहमन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा- सच कहूं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि ये मेरा काम नहीं है. जो लोग मेरे बारे में सोचते हैं, मेरा उनसे कोई मतलब नहीं है. और वहीं से मेरी सिक्योरिटी आती है. मुझे अपना सच जानना होगा.
रोहमन ने आगे कहा कि वो अपना जीवन अपने हिसाब से जीते हैं, उन्हें लोगों की बातों का उतना असर नहीं होता क्योंकि वो उनकी बातों पर उतना ध्यान नहीं देते. वो अपनी गलती खुद निकालने वालों में से है जिसे वो खुद ही सुधारने की कोशिश करते हैं.
रोहमन हाल ही में साउथ फिल्म से अपना एक्टिंग में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने अपने काम पर कहा- अब मैं काम भी करने लगा हूं. पहले मैं कुछ खास काम नहीं करता था तो सब मुझे उसी नजरिए से देखा करते थे. अब मैं वो बदलाव देख रहा हूं.
अंत में रोहमन ने एक्ट्रेस सुष्मिता संग अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'रिलेशनशिप होंगे. लेकिन आपका खुद के साथ रिलेशनशिप होना जरूरी है. यही तरीका है जिससे आप दूसरो को भी प्यार कर सकते हैं.'
'और यहीं से हमारा एक दूसरे के लिए सम्मान भी आता है.' रोहमन शॉल ने हाल ही में एक्ट्रेस साई पल्लवी और सिवाकार्तिकेयन की फिल्म 'अमरन' में काम किया है. वो फिल्म में मेन विलन के किरदार में नजर आए थे.