बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद टूटी एक्ट्रेस, खत्म किया 5 साल का रिश्ता, बोली- कोई मर्द...

20 July 2024

Credit: Sushmita Sen

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को अक्सर ही 15 साल छोटे एक्स बॉयफ्रेंड संग स्पॉट किया जाता है. फैन्स दोनों को साथ देख ये कयास भी लगाते हैं कि इनका पैचअप हो गया है.

ब्रेकअप के बाद टूटीं सुष्मिता

पर सुष्मिता का इससे अलग ही कुछ कहना है. सुष्मिता ने कहा कि वो आज के समय में प्यार नहीं ढूंढ रही हैं. न ही उन्हें प्यार करने वाला कोई शख्स चाहिए. 

रिया चक्रवर्ती संग बातचीत में सुष्मिता ने कहा- मैं पिछले 3 साल से सिंगल हूं. मेरी लाइफ में कोई मर्द नहीं है. साल 2021 से मैं अकेली हूं. 

"मैं किसी के साथ आज के समय में रिलेशनशिप में भी नहीं हूं और न ही मेरा किसी के साथ पैचअप हुआ है. हां, मेरी जिंदगी में कुछ खास और खूबसूरत लोग जरूर हैं."

"वो मेरे दोस्त हैं. और मैं उन्हें हक से ये कह सकती हूं कि मैं गाड़ी निकाल रही हूं, चलो ड्राइव करते हुए गोवा चलते हैं वेकेशन पर. मैं उनपर काउंट करती हूं."

"मुझे अभी किसी में भी दिलचस्पी नहीं है. ब्रेक लेना अच्छा होता है, क्योंकि मैं 5 साल से किसी के साथ रिश्ते में थी. पर ब्रेकअप को भी अब तो काफी वक्त हो गया है."

बता दें कि सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग पैचअप की खबरें आ रही हैं, लेकिन अब इस इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया कि दोनों दोस्त हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं.