तलाक के बाद भी सुष्मिता के भाई से कायम चारू का रिश्ता, पति से की मुलाकात

5 June 2024

Credit: Rajeev Sen

साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने एक्ट्रेस चारू असोपा संग सात फेरे लिए. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में खटपट होनी शुरू हो गई थी.

राजीव-चारू का कायम रिश्ता

चारू और राजीव, दोनों ही 4 साल में अलग हो गए. तलाक ले लिया. चारू को बेटी की कस्टडी मिली है. राजीव से मिलवाने के लिए वो लेकर जाती रहती हैं.

हाल ही में चारू और राजीव, बेटी के साथ मिले. इस दौरान की कुछ तस्वीरें राजीव ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राजीव अपने पिता को लेकर बेटी और चारू से मिलने गए थे. 

इसी के साथ एक फोटो राजीव ने चारू और बेटी के साथ भी शेयर की, जिसमें वो दोनों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. 

फोटो देखकर फैन्स का कहना है कि दोनों की शादी टूट चुकी है. तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता अबतक कायम है. जो खूबसूरत नजर आता है.

बेटी को भी दोनों पेरेंट्स का प्यार मिल रहा है. वो खुश है. बता दें कि चारू भले ही अलग रहती हों, लेकिन सेन परिवार से उनका रिश्ता अबतक अच्छा है. 

ननद सुष्मिता और सास-ससुर की वो काफी इज्जत करती हैं. साथ ही उनके साथ अक्सर ही टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.