विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' में सुष्मिता सेन की बेटी ने किया काम, पर्दे पर नहीं पर्दे के पीछे

19 July 2024

Credit: Instagram 

19 जुलाई को विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और ऐमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' रिलीज हो चुकी है.

बॉलीवुड में रिनी सेन की एंट्री

'बैड न्यूज' की रिलीज पर सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन ने एक गुड न्यूज सुनाई है.

विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' के साथ रिनी की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की है.

फिल्म के डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ फोटो शेयर करते हुए रिनी ने लिखा- बैड न्यूज में काम करना उतना ही अच्छा था, जितना किसी फिल्म स्कूल में जाना होता है.

'हो सकता है कि ये उससे भी बेहतर हो. हमारी क्रू ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, लाइफ टाइम के लिए कुछ दोस्त भी कमाए. मैं हमारे डायरेक्टर आनंद तिवारी की शुक्रुगजार हूं, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया.'

'@dimplemathias @bindraamritpal इतनी अच्छी शुरुआत देने के लिए शुक्रिया. @_aman49 और हमारी डायरेक्शन टीम को भी धन्यवाद, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया, बहुत सारी यादें दीं.'

'रेशमा शेट्टी मैम को स्पेशल थैंक्यू जिनकी वजह से ये सब हो पाया. टीम हमने कर दिखाया. बैड न्यूज की पूरी टीम को चीयर्स.'

रेनी ने पोस्ट में ये भी बताया कि उन्होंने बैड न्यूज की असिस्टेंट डायरेक्टर टीम में बतौर इंटर्न काम किया है. अब देखते हैं कि रिनी कितना आगे जाने वाली हैं.