20 July 2024
Credit: Sushmita Sen
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कुंवारी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को डेट किया, लेकिन शादी नहीं की. हाल ही में सुष्मिता ने इसके बारे में बात की.
हाल ही में रिया चक्रवर्ती संग पॉडकास्ट में बात करते हुए सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने आखिर क्यों अबतक शादी नहीं की. और वो अकेली दो बेटियों को पाल रही हैं.
सुष्मिता ने कहा- मेरी बड़ी बेटी नहीं चाहती कि मैं शादी करूं. न ही वो मेरी डेटिंग या शादी को लेकर बात करती हैं. मैंने एक बारी अपनी बड़ी बेटी रेने से पूछा था.
"उसने कहा कि नहीं, मत करो शादी. आखिर शादी करने की जरूरत क्या है? न इससे करो, न उससे करो, किसी इंसान से मत करो."
"शादी क्यों ही करनी है. क्यों? आप बहुत कूल हो. आपको किसी की जरूरत नहीं है. इसलिए शादी मत करना मां आप. तो रेने का ये जवाब था"
"रही बात छोटी बेटी की तो उससे कभी मैंने अपनी शादी को लेकर सवाल किया ही नहीं. मैं किसी को डेट भी नहीं कर रही हूं. तो शादी का मतलब ही नहीं उठता है."
बता दें कि सुष्मिता सेन का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा, लेकिन कुछ सालों बाद उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई. पिछले 3 साल से एक्ट्रेस ने किसी को डेट नहीं किया है.