सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड संग कैसा है उनकी बेट‍ियों का रिश्ता? रोहमन बोले- उन्हें पता है...

19 NOV 2024

Credit: Instagram

सुष्मिता सेन रोहमन शॉल को 3 साल डेट कर चुकी हैं. दोनों एक इंस्टा पोस्ट के जरिए ब्रेकअप कन्फर्म किया था. 

3 साल किया डेट

लेकिन कुछ वक्त बाद फिर दोनों साथ दिखने लगे, जिससे अटकलें लगाई गई कि दोनों फिर से रिलेशन में हैं और शादी करने वाले हैं. 

हालांकि रोहमन ने इन सारी अफवाहों को खारिज किया है और बताया कि दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं. वो सुष्मिता के प्यार वाले फैन हैं.

इसी के साथ रोहमन ने सुष्मिता की बेटियों संग बॉन्ड पर भी बात की. वो अक्सर ही रेने और अलीसा के साथ टाइम स्पेंड करते दिखते थे.

रोहमन बोले- अलीसा और रेने दोनों ही होशियार बच्चे हैं क्योंकि उन्हें जिस तरह से पाला गया है. वो समझते हैं. हम कभी इस बारे में बात नहीं करते.

उनके लिए, ये मेरे और उनकी मां के बीच का रिश्ता है. और हम एक अलग ही रिलेशन शेयर करते हैं. सुष्मिता और मेरे बीच क्या है इसका उनसे कोई लेना देना नहीं है.

हम एक जैसे ही रहे हैं. वो बहुत मैच्योर बच्चे हैं, और इसका क्रेडिट उनकी मां को जाता है. उसने उन्हें जीवन जीना सिखाया है. 

बता दें, रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं और एक मॉडल हैं. उन्होंने पापोन, माय फादर डॉक्टर, अमारन जैसी फिल्मों में भी काम किया है.