15 साल बड़ी सुष्मिता संग रिश्ते में रोहमन? बोले- दाल चावल जैसे हैं हम, दुनिया का नहीं असर

18 NOV 2024

Credit: Insatgram

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का रिलेशनशिप तीन साल तक चला था, इसके बाद 2021 में दोनों ने ऑफिशियली ब्रेकअप किया. हालांकि बावजूद इसके दोनों साथ दिखते हैं. 

2021 में हुआ था ब्रेकअप

सुष्मिता दो बेटियां- रेने और अलीसा की मां हैं और रोहमन से 15 साल बड़ी हैं, बावजूद इसके दोनों के बीच खूब कम्पैटिबिलिटी है. 

रोहमन सुष्मिता संग अपने रिलेशन पर बात की है और बताया कि वो उनसे आज भी बेहद पसंद करते हैं. उनका रिश्ता समाज से परे है. 

रोहमन बोले- जब मैं उनसे मिला था, तो मुझे एहसास हुआ कि वो जितना दिखती हैं उससे कहीं ज्यादा कमाल की हैं. मैं उनका फैन था, लेकिन अब मैं ‘प्यार वाला’ फैन हूं. 

मैंने उनकी मेहनत देखी है. मैं उनके दिमाग का सबसे बड़ा फैन हूं. वो जानती हैं कि उनके आस-पास क्या चल रहा है. हम अभी भी दोस्त हैं, मैं आज भी उनसे सलाह लेता हूं. 

मैं उनसे ये सब सीखना चाहता हूं. लोग एक्स के दोस्त होने की बात करते हैं, लेकिन अगर आपके पास बात करने के लिए कुछ भी कॉमन नहीं है, तो आप दोस्त कैसे हो सकते हैं?

रोहमन आगे बोले- हम दाल-चावल जैसे हैं, एक कम्फर्ट है. हम एक-दूसरे को पूरी तरह समझते हैं. और हमें इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं या क्या बात करते हैं. 

मैं इसमें नहीं पड़ता. मैं लोगों को अपने रिश्ते के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को समझते हैं, और मेरे लिए यही काफी है.

रोहमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, उनकी 2020 में अमरन फिल्म भी रिलीज हुई थी. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी.