19 नवंबर 2024
Credit: Social Media
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सुष्मिता का नाम सबसे पहले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट संग जुड़ा था. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे.
Credit: Credit name
दरअसल, 1994 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने लिखा था.
Credit: Credit name
फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता और विक्रम की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. उस टाइम विक्रम पहले से शादीशुदा था. लेकिन विक्रम खुद को सुष्मिता से दूर नहीं कर पाए थे.
Credit: Credit name
विक्रम संग अपने रिश्ते पर सुष्मिता ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि 'दस्तक' फिल्म की शुरुआत में उन दोनों की बनती नहीं थी. विक्रम अक्सर महेश भट्ट से उनकी शिकायत करते थे. लेकिन फिल्म के अंत तक उनकी दूरियां मिट गई थीं.
Credit: Credit name
सुष्मिता ने कहा था- पहले मुझे लगता था कि विक्रम मेरे खिलाफ है, क्योंकि वो महेश भट्ट से मेरी शिकायत करते रहते थे. लेकिन फिर हम दोनों ने बात करनी शुरू की और दोस्त बन गए.
Credit: Credit name
इसके बाद हमारा अफेयर शुरू हो गया था. हमारे बीच केमिस्ट्री काफी धीरे-धीरे बननी शुरू हुई थी.
Credit: Credit name
विक्रम से पूछा गया था कि क्या सुष्मिता संग अफेयर के दौरान वो पहले से शादीशुदा थे? इसपर विक्रम ने कहा था- हमारे बीच केमिस्ट्री शुरू होने से पहले मैं शादीशुदा था.
Credit: Credit name
इसपर सुष्मिता ने कहा था- विक्रम और उनकी पत्नी साथ नहीं रहते थे. अगर किसी मर्द की शादी खराब चल रही है तो मैं उसे गिल्टी फील नहीं करा सकती.
Credit: Credit name
मेरे मन में विक्रम की एक्स वाइफ या बेटी के लिए कुछ भी नेगेटिव नहीं है. मुझे किसी बात का कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैंने सबकुछ बहुत ओपनली किया है.
Credit: Credit name
मैं जब उनसे मिली थी, तब उनका डिवोर्स चल रहा था. उनका तलाक का प्रोसेस पूरा नहीं हुआ था. इस वजह से मैं दुनिया को ये बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी कि मैं उनसे प्यार करती हूं.
Credit: Credit name