27 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन फैन्स की फेवरेट हैं. वो ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि उनकी सादगी और बेबाकी भी लोगों का दिल छू जाती है.
बाहर से भले ही उनकी लाइफ चकाचौंध से भरी दिखती है, पर रियल लाइफ में उन्होंने भी कई दिक्कतें झेली हैं. बड़ी बात ये है कि बड़ी-बड़ी मुश्किलों को हरा कर उन्होंने जीत भी हासिल की है.
वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई डेट ऑफ बर्थ रिवील की है. एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम बायो चेंज करते हुए लिखा- I M. सेकेंड डेट ऑफ बर्थ 27.02.2023
सुष्मिता की नई डेट ऑफ बर्थ देखकर फैन्स थोड़ा कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. हर कोई सोच में पड़ गया है कि क्या वजह रही, जो एक्ट्रेस को अपनी जन्म तारीख बदलनी पड़ी.
इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको एक साल पीछे चलना पड़ेगा. 27 फरवरी 2023 की बात है, जब सुष्मिता को हार्ट अटैक आया था.
हार्ट अटैक आने के दो दिन बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट दी थी. एक्ट्रेस ने हार्ट अटैक के बारे में बात करते हुए बताया था- मुझे हार्ट अटैक आया था.
'मेरा दिल अब सही सलामत है. मैं उन लोगों को शुक्रिया करना चाहंगी, जिनकी वजह से मुझे सही समय पर ट्रीटमेंट मिल पाया.'
अगर एक्ट्रेस को सही समय पर सही ट्रीटमेंट नहीं मिलता, तो शायद उनकी जान मुश्किल में पड़ सकती थी. यही वजह है कि हार्ट अटैक से बचने के बाद वो इसे अपना दूसरा जन्म मान रही हैं.
एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो इस साल उन्हें 'आर्या 3' सीरीज में देखा गया था, जिसमें वो अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाती दिखीं.