28 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटियां- रेनी और अलिशा सेन लाइमलाइट से दूर रहती हैं. अब दोनों काफी बड़ी हो गई हैं. एक्ट्रेस ने दोनों बेटियों की फोटोज शेयर की हैं.
रेनी और अलिशा के साथ सुष्मिता अपनी एक करीबी की शादी में पहुंची थीं. इस सेलिब्रेशन में उनकी दोनों बेटियों ने खूबसूरत लहंगे पहने थे.
बेटियों के लुक को शेयर करते हुए सुष्मिता ने फैंस को सरप्राइज दिया है. तस्वीरों में सुष्मिता की बड़ी बेटी रेनी को लाल और मरून लहंगा पहने देखा जा सकता है.
वहीं छोटी बेटी अलिशा ग्रीन कलर के डिजाइनर लहंगे में जच रही हैं. दोनों को पहचानना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है. फैंस हैरान हैं कि सुष्मिता की नन्ही बेटियां इतनी जल्दी इतनी बड़ी हो गईं.
डिजाइनर नीता लुल्ला ने रेनी और अलिशा के आउटफिट तैयार किए हैं. इसके लिए सुष्मिता ने उन्हें शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने लिखा, 'वक्त कैसे बीत जाता है.'
सुष्मिता की पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दोनों बेटियों में एलिगेंस है अपनी मां की तरह.' दूसरे ने लिखा, 'दोनों बच्चियां बड़ी होकर खूबसूरत यंग लड़कियां बन गई हैं.'
सुष्मिता ने महज 24 साल की उम्र में बेटी रेनी को गोद लिया था. इसके बाद साल 2010 में उनके घर बेटी अलिशा आईं. सुष्मिता को अक्सर अपनी बेटियों की बढ़िया परवरिश के लिए तारीफ मिलती है.