15 साल छोटे EX बॉयफ्रेंड के प्यार में ये हसीना? पैप्स को देख किया इग्नोर, उठवाया बैग

4 Sept

Credit: Social Media

एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की लव लाइफ चर्चा में रहती है. सुष्मिता 15 साल छोटे एक्टर और मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर चुकी हैं.  

एक्स बॉयफ्रेंड संग दिखी एक्ट्रेस

लेकिन ब्रेकअप के बाद भी एक्ट्रेस अक्सर एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट की जाती हैं. अब दोनों एक बार फिर साथ में नजर आए, जिसके बाद से दोनों के दोबारा से रिश्ते में होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.

सुष्मिता और रोहमन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, दोनों साथ में पोज देने से बचते दिखे. पैप्स को देख दोनों ने एक दूसरे को इग्नोर किया.

रोहमन गाड़ी से उतरते ही बिना पोज दिए चले गए. वो इस दौरान सुष्मिता का हैंडबैग कैरी करते नजर आए.  

वहीं, सुष्मिता अकेले ही पैप्स को पोज देती नजर आईं. एक्ट्रेस से जब रोहमन संग पोज देने को कहा गया तो सुष्मिता ने कहा- मैं थोड़ा जल्दी में हूं. 

सुष्मिता की लव लाइफ की बात करें तो कुछ समय पहले ही वो एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपनी डेटिंग पर भी बात की थी.

 सुष्मिता ने बताया था कि वो पिछले 2 साल से सिंगल हैं. उनके पास कुछ बहुत अच्छे दोस्त हैं. मगर वो किसी को डेट नहीं कर रहीं हैं.

सुष्मिता ने कहा था-'मेरी लाइफ में कोई नहीं है. मैं काफी टाइम से सिंगल हूं. मुझे 2 साल हो गए सिंगल रहते हुए, ठीक से कहूं तो 2021 से मैं किसी भी रिलेशनशिप में नहीं आई.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता आखिरी बार वेब सीरीज आर्या सीजन 3 में दिखी थीं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.