28 JULY
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं- रेने और अलीसा, जिन्हें उन्होंने गोद लिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने बच्चों से क्या बातें करती हैं.
सुष्मिता ने रिया चक्रवर्ती को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अपने पेरेंट्स से जो बातें करती थीं, ये उससे बहुत अलग है.
इसी के साथ सुष्मिता ने बताया कि वो रेने-अलीसा से सेक्स पर खुलकर बात करती हैं, उन्हें एडवाइस दी है कि इसे सम्मान से ले.
सुष्मिता बोलीं- मेरी बेटियों के साथ जो बातचीत हुई है, वो मेरी मां की मुझसे की गई कन्वर्जेशन से बहुत अलग है.
वो पहले से ही पीएचडी कर चुकी थीं. और बेटियां अभी से सभी पीएचडी हैं. मेरी छोटी बेटी बायोलॉजी में बहुत अच्छी है.
सुष्मिता आगे बोलीं- अपनी लाइफ में सेक्स को सम्मान के बराबर समझें. आप खुद को और अपनी इच्छाओं को तलाश सकते हैं.
इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन आखिर में, इससे आपको बुरा महसूस नहीं होना चाहिए. कोई गिल्ट मत करना.
सुष्मिता स्टीरियोटाइप को ब्रेक करने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने बेटियों को दी एडवाइस से साबित कर दिया कि वो कितनी बेबाक हैं.
सुष्मिता ने रेने को साल 2000 में अडॉप्ट किया था, और अलीसा को 2010 में. रेने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने को तैयार हैं तो वहीं अलीसाह अभी पढ़ रही हैं.