26 June 2024
Credit: Social Media
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की बिंदास और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्ट्रेस हमेशा खुलकर अपने विचारों को दुनिया के सामने रखती हैं.
सुष्मिता 48 की उम्र में भी कुंवारी हैं. उन्होंने शादी नहीं रचाई है. हालांकि, एक्ट्रेस 2 बेटियों की मां हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लेकर पाला है.
एक्ट्रेस ने अब सिंगल मदर होकर 2 बेटियों की अकेले परवरिश करने पर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद को शाबाशी देना चाहती है कि उन्होंने 2 बेटियों को इतने प्यार से पाला है.
Bombay Times संग बातचीत में सुष्मिता सेन बोलीं- एक मां के तौर पर मैं हर रोज अपनी पीठ पर थपथपाना चाहती हूं. इसे ही सेल्फ लव कहते हैं.
मैं उनमें से नहीं हूं, जिन्हें ये बोला जाए कि आप कितनी अच्छी मां हैं, क्योंकि मुझे ये पहले से ही पता है.
एक पेरेंट होना अलग-अलग एज ग्रुप में काफी अलग और खास एक्सपीरियंस होता है. मेरे लिए ये काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि मैंने सब अकेले ही किया.
सिंगल मदर होने पर एक्ट्रेस आगे बोलीं- लोगों को लगता है कि अरे ये तो सुष्मिता सेन है. ये तो कर लेगी. लेकिन ये सच नहीं है.
मेरे लिए ये मुश्किल रहा है. हालांकि, मेरे लिए ये बहुत ही सैटिस्फाइंग एक्सपीरियंस भी है.
मैं अक्सर कहती हूं कि मैं अपने बच्चों की जितनी ही हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे उनसे ज्यादा कुछ पता है. मैं हर दिन उनके साथ सीख रही हूं.
सुष्मिता से पूछा गया कि मां बनने के बाद उनके अंदर कितने बदलाव आए? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- मां बनने के बाद मुझे जीने का मकसद मिला है.
मां होना एक क्रिएटिव आर्टिस्ट होने से बहुत ज्यादा बड़ा है. मैंने जिंदगी में जो भी किया है, ये उससे भी ज्यादा बड़ा है.
सुष्मिता सेन की डेटिंग लाइफ की बात करें तो उनका नाम एक्टर रणदीप हुड्डा और बिजनेसमैन ललित मोदी संग जुड़ चुका है. फेमस मॉडल रोहमन शॉल संग भी उनकी डेटिंग की चर्चा रही.