49 की उम्र में दुल्हन बनेंगी सुष्मिता सेन! EX बॉयफ्रेंड से क्यों नहीं की शादी? बोलीं- बहुत रोमांटिक... 

25 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 49 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. सुष्मिता रिलेशनशिप्स में तो रहीं, लेकिन उन्होंने अब तक किसी से शादी नहीं रचाई है. 

कब शादी करेंगी सुष्मिता?

इंस्टाग्राम लाइव सेशन में फैंस संग बात करते हुए सुष्मिता ने शादी पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हाल ही में जयपुर में एक शादी अटेंड की थी. इस दौरान एक यूजर ने सुष्मिता से उनकी शादी को लेकर ही सवाल पूछ लिया.

इसके जवाब में सुष्मिता ने एक सही पार्टनर ढूंढने की अहमियत पर बात की. एक्ट्रेस बोलीं- मैं भी शादी तो करना चाहती हूं. लेकिन मिलना भी चाहिए ना कोई शादी करने लायक. 

ऐसे थोड़ी होती है शादी. कहते हैं ना, बहुत रोमांटिक तरह से तो दिल का रिश्ता होता है. दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए ना. शादी भी कर लेंगे. 

बता दें कि सुष्मिता सेन खुद से 15 साल छोटे मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को डेट कर चुकी हैं. दोनों का रिश्ता सालों चला, लेकिन फिर अचानक 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी सुष्मिता और रोहमन के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग स्पॉट होते हैं. 

रोहमन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता के ललित मोदी संग रिश्ते में होने के चर्चे थे. दोनों के मालदीव वेकेशन से फोटोज भी वायरल हुए थे. लेकिन फिर दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था.

सुष्मिता की बात करें तो वो दो बच्चियों की मां हैं. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया था, जिनकी सिंगल मदर बनकर वो परवरिश कर रही हैं. खास बात ये है कि सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन भी एक्ट्रेस की बेटियों संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.