28 OCT
Credit: Social Media
सिंगर सोनू निगम म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नाम हैं. सोनू निगम की आवाज और गानों के फैंस दीवाने हैं.
सिंगर का जब भी कोई कॉन्सर्ट या लाइव शो होता है तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लेकिन अब हाल ही में सोनू निगम के कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर कोई दंग रह गया.
दरअसल, हाल ही में कोटा में सोनू निगम का एक लाइव शो हुआ. शो के दौरान सोनू निगम जब स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे, तब एक अनजान शराबी शख्स दौड़ता हुआ सिंगर के पास जा पहुंचा.
शख्स सोनू निगम के पैर छुने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी सोनू निगम की सुरक्षा में तैनात बाउंसर्स ने उसे पकड़कर स्टेज पर ही बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब बाउंसर्स स्टेज पर शख्स को पीट रहे थे, तब सोनू स्टेज पर बिना रुके गाना गाते रहे और शख्स को दूर से ही पिटता हुआ देखते रहे.
सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
फैंस सोनू निगम के सपोर्ट में बोल रहे हैं. फैंस का कहना है कि किसी को भी इस तरह से सिंगर की परफॉर्मेंस के बीच नहीं आना चाहिए. सिंगर की सिक्योरिटी तोड़ने पर भी लोग गुस्सा हो रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग सोनू निगम को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि शख्स को पीटता देख सिंगर को उसे बचाना चाहिए था, क्योंकि वो सिर्फ पैर छूने आया था.