14 साल बाद ऋतिक रोशन से क्यों हुआ था तलाक? सुजैन के EX जीजू ने खोले राज, बोले- उनके बीच... 

18 Feb 2025

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक समय पर बॉलीवुड के पावर कपल थे. लेकिन 14 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. 

क्यों अलग हुए थे ऋतिक-सुजैन

सुजैन और ऋतिक का तलाक आखिर क्यों हुआ था? ये जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. अब सुजैन खान के एक्स जीजू यानी उनकी बहन फराह खान अली के एक्स हसबैंड डीजे अकील ने उनके तलाक की वजह बताई है.

दरअसल, सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में डीजे अकील ने ऋतिक और सुजैन संग अपने बॉन्ड पर बात की. डीजे अकील ने कहा कि जब ऋतिक और सुजैन साथ थे, तब उनकी भी ऋतिक से बात होती थी, लेकिन वो सुजैन के ज्यादा क्लोज थे. 

उन्होंने बताया कि जब ऋतिक-सुजैन का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब उनके भी पत्नी फराह खान अली संग रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. 

डीजे अकील से पूछा गया कि क्या कभी उन लोगों ने एक दूसरे से अपने रिश्तों के बारे में बात की थी? इसपर अकील ने कहा कि उस वक्त ऋतिक-सुजैन के अपने अलग इश्यूज थे.  

अकील ने आगे कहा- उन्होंने कभी एक दूसरे से पर्सनल लाइफ की प्रॉब्लम्स के बारे में बात नहीं की थी.  

बता दें कि साल 2016 में फेमिना संग इंटरव्यू में सुजैन खान ने ऋतिक संग अपने तलाक की वजह बताई थी. सुजैन ने कहा था कि एक समय पर वो ऐसे पॉइंट पर पहुंच गए थे, जब उन्हें लगा था कि वो झूठ के रिश्ते में नहीं रह सकते. 

तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन ने लाइफ में मूव ऑन कर लिया है. मगर बच्चों के खातिर दोनों एक दूसरे संग दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं. दोनो अक्सर एक दूसरे संग पार्टी करते नजर आते हैं.