27 OCT
Credit: Instagram
सुजैन खान ने 26 अक्टूबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पर सुजैन को स्पेशल फील कराने में उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने कोई कमी नहीं छोड़ी.
सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान गोनी ने पहले एक प्यार भरी रोमांटिक पोस्ट के साथ उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया.
अर्सलान ने सुजैन संग अपनी रोमांटिक तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया. तस्वीरों में सुजैन और अर्सलान एक दूसरे संग अलग-अलग मौकों पर रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
दोनों कई तस्वीरों और वीडियो में एक दूसरे को Kiss करते हुए भी दिखाई दिए. सुजैन संग रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए अर्सलान ने लेडी लव के लिए एक लविंग कैप्शन भी लिखा और उनपर प्यार लुटाया.
इसके बाद सुजैन ने बॉयफ्रेंड अर्सलान, एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन, भाई जायद खान, दोनों बेटों और तमाम करीबी दोस्तों संग अपना बर्थडे बैश एन्जॉय किया.
सुजैन के बर्थडे सेलिब्रेशन के कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सुजैन केक काटते समय भरी महफिल में बॉयफ्रेंड अर्सलान संग रोमांटिक होती दिखीं.
सुजैन ने अर्सलान को लिपलॉक किया. इस दौरान उनके एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन पीछे खड़े उन्हें मुस्कुराकर देखते रहे.
ऋतिक के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी दिखाई दीं. सुजैन और ऋतिक के दोनों बेटे भी वहां मौजूद रहे.
सुजैन ने दोनों बेटों को भी केक खिलाया और उनपर खूब प्यार लुटाया. सुजैन की पार्टी में जायद खान और फरदीन खान भी दिखाई दिए.
इसके अलावा टीवी कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन पार्टी में शामिल हुए. करिश्मा तन्ना भी पति संग जश्न का हिस्सा बनीं.
सुजैन की बर्थडे पार्टी की झलक देखकर कहा जा सकता है कि एक्स कपल ऋतिक और सुजैन लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं और अपने-अपने पार्टनर संग खुश हैं.