19 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को स्पेशल बर्थडे पोस्ट कर विश किया है.
सुजैन ने एक वीडियो शेयर किया जहां वो और अर्सलान रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने कई खूबसूरत पलों को इकट्ठा किया था.
सुजैन ने कैप्शन में अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- जीवन भर मुझे बस तू ही चाहिए. सबसे खुशहाल जन्मदिन, मेरे जान मेरे प्यार.
आपने मुझे इस प्लेनेट की सबसे खुश महिला बना दिया है. हर एक दिन, मैं कामना करती हूं और जानती हूं कि आपके जीवन का सबसे अच्छा समय बिताएं और खुशहाल रहें.
सुजैन ने आगे इजहार करते हुए लिखा- मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, दुनिया खत्म हो जाए तब भी. हमने अभी शुरुआत की है.
सुजैन के इस रोमांटिक पोस्ट पर एक्स-हसबैंड ऋतिक रोशन ने भी रिएक्ट किया और लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त.
कमेंट के रिप्लाई में अर्सलान ने भी उन्हें शुक्रिया अदा किया, और सुजैन पर खूब प्यार लुटाया है.
अर्सलान 19 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं वो 38 साल के हो गए हैं. गर्लफ्रेंड सुजैन से वो 11 साल छोटे हैं.